संबलपुर. उत्तर प्रदेश व अन्य भाजपा शासित प्रदेशों की तरह अब ओडिशा में भी बुलडोजर चलेगा. सरकारी जमीन पर अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा. राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने संबलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पहले राज्य में जमीन के छोटे हिस्से पर अतिक्रमण करने वाले गरीब लोगों के निर्माणों को हटाया जा रहा था.
अब राज्य में अमीर और अन्य प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. पुजारी ने चेतावनी दी कि हमारे पास ज्यादा रिकॉर्ड नहीं हैं. मैंने पिछले कई सालों में देखा है कि 2 से 4 डिसमिल जमीन पर लोगों के निर्माणों को ढहाया गया है, लेकिन कई प्रभावशाली लोग और अधिकारी हैं, जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है. पुजारी ने आगे कहा कि ऐसे लोगों और अधिकारियों ने ऊंची इमारतें बनाई हैं और जल्द ही ऐसे निर्माणों को बुलडोजर से ढहाया जाएगा.
इससे पहले ओडिशा सरकार ने जिला कलेक्टरों को राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था.