Rajasthan Weather News: राजस्थान के 4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी से लोग परेशान हैं. उत्तरी राजस्थान के जिलों में भी गर्मी और उमस ने परेशान किया है.
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आज जोधपुर और शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारां, कोटा, उदयपुर और बाडमेर में
ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जोधपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD में इन जिलों के लोगों को अलर्ट किया है. आज बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से अगले 4 से 5 दिनों तक राजस्थान के कोटा और उदयपुर क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
आगामी 4-5 दिन राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। पूर्वी राजस्थान में मानसून के एक्टिव रहने से अति भारी बारिश की संभावना है. उदयपुर और कोटा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए हैं 18 करोड़
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा
- दर्दनाक सड़क हादसा: ओवर टेक करने के चक्कर में पिकअप की चपेट में आए 3 युवक, मौके पर हुई मौत