Rajasthan News: माइंस एवं पेट्रोलियम सचिव आनन्दी ने कहा है कि राज्य में कोल बेड मीथेन (सीबीएम) और अंडर ग्राउंड कोल गैसीफिकेशन (यूसीजी) को बढ़ावा देने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। उन्होंने सचिवालय में ऑयल इंडिया, राजस्थान गैस व पेट्रोलियम विभाग के विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही ऑयल इंडिया के अधिकारियों से इस दिशा में आगे काम करने को कहा है।
खान सचिव ने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध लिगनाइट भण्डारों से सीबीएम और यूसीजी की संभावनाओं को तलाश कर गैस बैस्ड इकोनोमी का बढ़ावा दिया जा सकेगा। इससे राज्य में उर्जा के अतिरिक्त स्रोत विकसित होंगे। बता दें कि अमेरिका, कनाड़ा, आस्ट्रेलिया आदि देशों में कोल बेड मीथेन उर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। उन्होंने ऑयल इण्डिया के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में क्रूड ऑयल और गैस के खोज व दोहन के साथ ही सीबीएम के संभावना को एक्सप्लोर करें ताकि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों का उर्जा के क्षेत्रा में और अधिक उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत कोयला गैसीकरण डीकार्बोनाइजेशन का विकल्प और उर्जा का स्रोत है।
खान सचिव ने चर्चा के दौरान ऑयल इंडिया की राज्य में चल रही गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी के साथ ही कच्चे तेल और गैस के उत्पादन आदि पर चर्चा की।
ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अगाध मेधि ने बताया कि ऑयल इंडिया द्वारा बाघेवाला में 21 कुओं में क्रूड ऑयल और जैसलमेर में 19 कुओं से प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑयल इंडिया प्रदेश में निकाय क्षेत्रों में कम्प्रेस्ड बॉयो गैस सीबीजी के क्षेत्र में भी काम करना चाहती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क किनारे खड़े युवक-युवती को अधेड़ सब इंस्पेक्टर ने दिखाया रौब, गाली गलौज कर दी धमकी, फिर हुआ कुछ ऐसा की मांगनी पड़ गई माफी
- Death Threat to PM Modi: पीएम नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन
- Viral Video: स्कूली छात्रों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- प्यार, प्रताड़ना और ‘मोहब्बत’ का अंतः GF को इन चीजों के लिए टार्चर करता था BF, तंग आकर महिला पायलट ने की आत्महत्या, ऐसे हुआ LOVE स्टोरी’ का The End…
- ऑन ड्यूटी शॉपिंग करना TI को पड़ा भारी: मॉल में SP से हुआ सामना, हो गए सस्पेंड