CUET Re-exam:कौन हैं वो कैंडिडेट्स जिनका होगा री-एग्जाम, जानिए NTA कब जारी करेगा रिजल्ट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कुछ कैंडिडेट्स के लिए CUET UG का री एग्जाम कराने का फैसला लिया है.

करीबन 1000 कैंडिडेट्स के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

एनटीए ने बताया कि इन सभी कैंडिडेट्स का एग्जाम कंप्यूटर मोड में होगा.

री-एग्जाम होने के बाद सभी कैंडिडेट्स का रिजल्ट एक साथ 22 जुलाई को जारी किया जा सकता है.

CUET-UG के नतीजे शुरू में 30 जून को जारी होने वाले थे लेकिन इसमें डिले हो गया.

इसके बाद उम्मीद यह भी की जा रही थी कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

लेकिन प्रोविजनल आंसर-की में गड़बड़ियों को लेकर उठे विवाद के बाद रिजल्ट जारी होने में और देरी हो गई.

अब एनटीए ने री-एग्जाम कराने का फैसला लिया है