जानिए क्या है चांदीपुरा वायरस..और क्या हैं इसके लक्षण
चांदीपुरा के 29 केसों में 26 गुजरात में सामने आए हैं. जबकि 2 राजस्थान और एक मध्य प्रदेश में मिला है.
वहीं, मौतों की बात करें तो 15 में से 13 मौतें गुजरात में हुई हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि, क्या है चांदीपुरा वायरस
चांदीपुरा वायरस से बुखार होता है.
इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं और इससे तीव्र इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होती है.
यह वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है.
2003-2004 में आंध्र प्रदेश और गुजरात में इससे 56-75 प्रतिशत तक मृत्यु दर देखी गई थी.
इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा में हुई थी.
ऐसे में इस वायरस को चांदीपुरा नाम से जाना जाने लगा.
इस वायरस से ज्यादातर 9 महीने से 14 साल के बच्चे प्रभावित होते हैं. यह वायरस ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में फैलता है.
यह मच्छरों,बालू मक्खी जैसे कीट पतंगों द्वारा फैलता है. इसके प्रमुख लक्षण बुखार,उल्टी,दस्त और सिर दर्द हैं.