रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के लोरमी वनांचल क्षेत्र खुड़िया से औरापानी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में रोक लगा दी गई है. अब सड़क निर्माण में लगी इस रोक को हटाने की मांग तेज हो गई है. सोमवार को वनांचल क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्माण कार्य प्रारंभ करने कलेक्टर से मांग की है.

आपको बता दें कि मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में खुड़िया से औरापानी तक 15 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें संबंधित द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करते हुए वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से जंगल की मिट्टी की कटाई कर रोड निर्माण में उपयोग किया जा रहा है.

ग्रामीणों को परेशानियों का करना पड़ेगा सामना

इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था. जिसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए मामले में कार्रवाई करते हुए रोड निर्माण में ही रोक लगा दी. मौके से पोकलेन व अन्य वाहन को जब्त कर ली गई. इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बड़ी संख्या में सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीण रोड निर्माण में लगे रोक को हटाने की मांग को लेकर मुंगेली कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही रोक हटाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं बनने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

 

निर्माण कार्य में लगी रोक हटा लेंगे

वन विभाग के एसडीओ मदन सिंह का कहना है कि वन संरक्षण अधिनियम के नियमों के विरुद्ध ठेकेदार द्वारा वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, जिस पर ये कार्रवाई की गई. कलेक्टर डोमन सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही हूं. वहीं शीघ्र ही निर्माण कार्य पर रोक हटा लेने की भी बात उन्होंने कही है, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से चलता रहे.