चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर खजराना मंदिर में मुस्लिम समाज के 14-15 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है। इनमे ज्यादातर महिलाएं शामिल है। वहीं कुछ लोगों ने शुद्धिकरण भी किया है। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का कहना था कि वह सनातन धर्म से प्रभावित हैं। इसके चलते उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है।

फिर चर्चा में IAS नियाज खानः X पर लिखा- जब तक मौलवी-मदरसा सिस्टम चलेगा तार्किक सोच नहीं आएगी

मिली जानकारी के अनुसार इनमे एक परिवार मंदसौर का तो वहीं अन्य खजराना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे। विहिप के नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना मंदिर में मंत्रोच्चारण और गंगाजल से हवन पूजन कर सभी की घर वापसी कराई गई है। 

मिड डे मील में गड़बड़ी: बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़, कलेक्टर ने लगाया ढाई लाख का जुर्माना

विहिप नेता संतोष शर्मा ने बताया कि कुल 18 लोगों ने घर वापसी की है, इसमें 14 लोगों ने मुस्लिम से हिंदू सनातन धर्म अपनाया है। तो वहीं चार लोगों का शुद्दिकरण भी हुआ है। इसके लिए इन सभी लोगों ने पहले से कलेक्टर कार्यालय में इसकी सूचना दे दी थी। शर्मा ने कहा कि सभी ने अपनी मर्जी से घर वापसी की है। वे आगे भी इस तरह काम करते रहेंगे।   

धर्म परिवर्तन करने वालों के बदले हुए नाम

  • आरजू से एलिना
  • अदनान शाह से आरव
  • तरन्नुम बी से तम्मन्ना
  • मुमताज बी से मीना
  • मुबारक शाह से मुकेश
  • समीर से सावन
  • सोफिया से भूमिका
  • शाजिया हाशमी से सपना
  • अलफीजा से आलिया
  • आमिना से अमृता
  • अबेल मसीह से भरत
  • अयाना से प्रशंसा
  • अफसाना से आरती
  • मरयम से आश्रिता

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m