शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिसकर्मी की बहादुरी के कारण एक युवक की जान बच गई। अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी ने युवक को बचाया। शहर के बुधवारा क्षेत्र में सरेराह एक युवक दूसरे युवक पर चाकू लेकर हमला कर रहा था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पुलिस के जवान की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद बिना देर किए उन्होंने उस युवक को बदमाश से बचाया। 

आधी रात महिला को लेने पहुंचा अनजान शख्स, मायके ले जाने के बहाने किया रेप, जेठानी भी हो चुकी है शिकार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी आशीष भदौरिया तलैया थाने में पदस्थ है। उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए हमला करने वाले युवक को पकड़कर उसका हथियार छीना और दूसरे युवक की जान बचाई। पुलिसकर्मी ने ना केवल उसकी जान बचाई, बल्कि हथियार जब्त कर आरोपी युवक को थाने लेकर पहुंचे। 

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: MP में बनाए जाएंगे 10 नए Medical college, टेंडर जारी

वहीं अब इस पुलिसकर्मी की बहादुरी के चर्चे पूरे क्षेत्र में हो रहे है। लोग उसकी हिम्मत की तारीफे कर रहे है। अगर समय रहते पुलिसकर्मी ने युवक को नहीं बचाया होता तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल किस बात को लेकर आरोपी ने युवक पर हमला किया इसका कारण पता नहीं चल सका है।     

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m