जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में कक्षा छठी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है. नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए जेएनवीएसटी 2025 यानी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 17 जुलाई से शुरू कर दी है.
ऐसे में इच्छुक छात्रों के अभिभावक और माता-पिता एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से कक्षा 6वीं दाखिले के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. एनवीएस कक्षा 6वीं में आवेदन करने वाले स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए.जो बच्चे 2023-24 में क्लास 5 फाइनल एग्जाम दे रहे हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जिन छात्रों ने सत्र 2024-25 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण कर ली है या जो दोबारा परीक्षा दे रहे हैं, वे जेएनवीएसटी 2025 आवेदन के पात्र नहीं होंगे. नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में प्रवेश के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट देना होता है. यह परीक्षा दो फेज में होती है.
कब होगी परीक्षा?
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11.30 बजे और दूसरी चरण की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- यहां कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
एडमिशन का नियम?
जिले की 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष सीटें ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए हैं.ग्रामीण कोटे के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों को कक्षा 3, 4 और 5वीं कक्षा पास होना चाहिए. वहीं ग्रामीण कोटे के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सरकारी स्कूल या मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 की पढ़ाई पूरी की हो. उनकी कक्षा 5 की पढ़ाई उसी जिले में पूरी होनी चाहिए, जहां वे जेएनवीएसटी कक्षा 6 में प्रवेश चाहते हैं.
- 23 November Horoscope : इस राशि के जातकों का बन रहा है धन लाभ का योग, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- Bihar By-Election Results: तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ का आज आएगा रिजल्ट
- भंडारपदर मुठभेड़ अपडेट: मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 की हुई पहचान, मड़कम मासा समेत कई बड़े इनामी शामिल
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील