Paris Olympic 2024: खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक को शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय रह गया है. इस बार यह गेम्स फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris Olympics) में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं. यहां दुनिया के 10 हजार से भी अधिक एथलीट पदक जीतने की दावेदारी पेश करेंगे. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक ओलंपिक के लिए इस बार भारतीय दल से 257 मेंबर्स पेरिस पहुंचे हैं, इनमें 117 एथलीट है जो विभिन्न 16 खेलों में मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. आइए जानते कौन है वो एथलीट जो पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

बता दें कि पिछले बार टोक्यो ओलंपिक में, भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था, और देश ने सात पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण भी शामिल था. चोपड़ा अपना पदक बचाने के लिए पेरिस में मौजूद रहेंगे.

भारतीय दल की बात की जाए तो इसमें सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के 8, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित 7 खिलाड़ी भाग लेंगे. कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में 6-6 खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे.

पीवी सिंधू और शरद कमल होंगे ध्वजवाहक

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को पेरिस ओलंपिक में महिला ध्वजवाहक बनाने का फैसला लिया गया था. पेरिस खेलों के उद्घाटन समारोह में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू टेबल टेनिस स्टार शरद कमल के साथ भारत की तरफ से ध्वजवाहक होंगी.

Paris Olympic 2024 के लिए 117 खिलाड़ियों का भारतीय दल

SportAthletes
Archeryदीपिका कुमारी, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय, भजन कौर, अंकिता भगत
Athleticsनीरज चोपड़ा, किशोर जेना, अब्दुल्ला अबुबकर, मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अक्शदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी, किरण पहल, तेजिंदरपाल सिंह तूर, आभा खटुआ, अनु रानी, सर्वेश कुशारे, प्रवीण चित्रावेल, अमोज जेकब, संतोष तमिलरासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, विद्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूर्वम्मा, सुभा वेंकटेशन, प्राची, सूरज पवार, जेसविन एल्ड्रिन, किरण पाल
Badmintonपीवी सिंधु, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज रेड्डी, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनिशा क्रास्तो
Boxingअमित पंगल, निखत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, जैसमीन लंबोडिया, प्रीति पवार, निशांत देव
Equestrianअनुष अगरवाल
Golfशुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, अदिति अशोक, दीक्षा डागर
Hockeyपीआर श्रीजेश, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुजरंत सिंह
Shootingमनु भाकर, ईशा सिंह, अंजुम मौदगिल, ऐश्वर्या प्रताप तोमर, राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह, अनंतजीत सिंह, रायजा ढिलोन, माहेश्वरी चौहान, संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलानेविल वालारिवन, रमिता जिंदल, स्वप्निल कुसाले, सिफ्ट कौर सामरा, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा
Sailingविष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन
Table Tennisशरत कमल, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, अर्चना कामत
Tennisसुमित नागल, रोहन बोपन्ना, श्रीराम बालाजी
Wrestlingविनेश फोगाट, अंशु मलिक, अमन सहरावत, निशा दहिया, रीतिका हूडा, अंतिम पंगल
Weightliftingमीराबाई चानू
Swimmingधिनिधि देसिंगू, श्रीहरि नटराज
Rowingबलराज पोविंग
Judoतुलिका मान
नोट:- गोला फेंक एथलीट आभा खुटाआ का नाम इस इस लिस्ट में शामिल नहीं है. विश्व रैंकिंग के जरिए कोटा हासिल करने वाली आभा खटुआ का नाम हटाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

कहां देखें लाइव ?

पेरिस ओलंपिक 2024 का आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल पार्टनर वायकॉम 18 है. स्पोर्ट्स18 चैनल (एसडी और एचडी) पेरिस ओलंपिक के 2024 सीजन का सीधा प्रसारण करेगा. मोबाईल के जरिए आप इसका लुत्फ जियो सिनेमा पर उठा सकेंगे. इसके लिए कोई प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी. ओलंपिक का प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जा सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H