भुवनेश्वर : 15 सदस्यीय ओडिशा टीम ने बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में श्री कांतीरवा स्टेडियम में 13वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-19) और सब-जूनियर (अंडर-17) पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Para Athletics) के अंतिम दिन 10 सहित 13 पदकों की शानदार जीत दर्ज की। इन 13 पदकों में तीन स्वर्ण, तीन रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं।
नयागढ़ की अनन्या स्वैन ने ओडिशा को गौरवान्वित किया, जब उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार डबल मेडल जीता। उन्होंने मंगलवार को अंडर-17 आयु वर्ग में शॉटपुट में एफ-54 जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था। व्हीलचेयर से खेलते हुए नयागढ़ ब्लॉक के खुंटूबांधा गांव की 14 वर्षीय अनन्या ने 8.57 मीटर की दूरी तय करके जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
ओडिशा के लिए दूसरा स्वर्ण दिगंतभानु मलिक ने अंडर-19 पुरुष टी-40/41 भाला फेंक में 22.91 मीटर के प्रयास के साथ हासिल किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी मलिक ने डिस्कस और शॉटपुट में एक-एक कांस्य पदक भी जीता।
रूपाली साहू ओडिशा की एक और बहु-पदक विजेता रहीं, जिन्होंने अंडर-17 लड़कियों की टी-13 Long Jump में रजत और 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। मुकेश साहू और जयप्रकाश बारिक ने आज क्रमशः अंडर-19 पुरुष टी-12 Long Jump और एफ-36 शॉटपुट में एक-एक रजत पदक जीता।
भद्रक के एथलीट जयप्रकाश के लिए यह दूसरा पदक था, जिन्होंने मंगलवार को भाला फेंक में एक कांस्य पदक जीता था। बिपिन माझी और रंजन कुमार हंसदा ने क्रमशः अंडर-19 पुरुष टी-47 400 मीटर दौड़ और टी-11 Long Jump में एक-एक कांस्य पदक जीता।
- ‘मौत को छूकर टक से वापस’: ताजमहल देखने आए पर्यटक को आया हार्ट अटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर पुलिस ने ऐसे दिया यमराज को चकमा…
- MP Morning News: आज मनाया जाएगा संविधान दिवस, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे का तीसरा दिन, कांग्रेस निकालेगी संविधान बचाओ मशाल जुलूस
- Bihar News: भागलपुर में 14 अवैध पत्थर लोड ट्रैक्टर जब्त, आगे की कार्रवाई जारी
- 26 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर वैष्णव तिलक और चंद्र अर्पित कर राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन