देव चौहान, भोजपुर(रायसेन)। मध्यप्रदेश में एकबार फिर रफ्तार का कहर टूटा है। इस बार तेज रफ्तार वाहन का कहर ऊंच और भेड़ बकरियों बरपा है। नेशनल हाइवे 45 पर रातापानी अभ्यारण्य के ग्राम घोड़ापछाड़ गेट के सामने तेज रफ़्तार ट्राले ने तीन ऊंट सहित 70 से अधिक भेड़ बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीन ऊंट सहित 45 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर सभी को गड्डा खोदकर दफना दिया है। वहीं
दमकल की गाड़ी के हाइवे पर पड़े खून को साफ कराया गया।

मामला सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है। ऊंट बकरी और भेड़ों को बरेली से ग्राम पांजरा ले जाया जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मृत भेड़ बकरियों और ऊंटों की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। मवेशी मालिक की सूचना पर मौके पर सुल्तानपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्राले को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित मवेशी मालिक ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट से एक मौतः मची अफरा-तफरी, ढाई महीने के भीतर दूसरा विस्फोट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m