टीएल सिन्हा. मगरलोड. ब्लॉक मुख्यालय नगर पंचायत मगरलोड में स्थित गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 26 छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए तेलंगाना प्रदेश के वारंगल शहर में आयोजित नेशनल यूथ स्पोर्ट्स कंपटीशन में कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड तो वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त किया. इसी के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी स्कूल के छात्रों ने पदक हासिल किए.

वालीबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम के सदस्य के रूप में  मनोज कुमार, उमाशंकर, जीवनलाल, लोकेश, खोमेंद्र, धनेंद्र, खेमेंद्र, नीतीश कुमार, ऋषभ कुमार, चेतन कुमार शामिल थे. वहीे कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम में शामिल छात्राओं में चेतना मरकाम, मुक्ता, माधवी, प्रतिभा साहू, भूमिका साहू, हर्षा ध्रुव, रितु साहू, निहारिका साहू, रश्मि साहू एवं सुनीति साहू शामिल थे. इसी प्रकार रनिंग में सूर्यांश देवांगन, जय प्रकाश, भजेंद्र कुमार, अमित कुमार, डेवेशकर, नोदित कुमार ने सिल्वर मैडल प्रदान किया. विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को गैलेक्सी शिक्षण समिति के सचिव देवा साहू, अध्यक्ष होमन साहू, प्राचार्य देवधर सिन्हा व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.  गौरतलब है कि गैलेक्सी स्कूल के 50 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति राज्यपाल स्काउटृगाइड पुरस्कार प्राप्त हो चुका है.