Rajasthan News: जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार रात गिरफ्तार किए जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी कारोबारी संजय बड़ाया से बुधवार से पूछताछ शुरू हुई, जिसमें उन्होंने कुछ सुराग दिए हैं. बताया जा रहा कि ईडी ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता से तार जोड़ लिए हैं. जल्द ही जल जीवन मिशन में एक बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है.
सूत्रों कहना है कि एक बड़े अधिकारी को भी सम्मन देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार सुबह संजय बड़ाया को सम्मन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
बड़ाया ईडी के पास चार दिन के रिमाण्ड पर है. गौरतलब है कि प्रदेश में जलजीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने के बाद मनी लॉडिंग का मामला होने पर ईडी अलग से जांच कर रही है. ईडी ने जेजेएम घोटाले में अब तक आरोपियों की करीब मोटे तौर पर 11.42 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है. ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को भी पूछताछ के लिए 18 मार्च, 24 मार्च, 27 मार्च को नोटिस जारी कर चुकी है.
जल जीवन मिशन में सीबीआई की एंट्री
राज्य में हुए जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी के बाद अब सीबीआई की भी एंट्री हो गई है. सीबीआई ने जल जीवन मिशन से जुड़े कुछ लोगों को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किए हैं. सूत्रों का कहना है कि उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर भी पूछताछ की जा सकती है. बुधवार को कुछेक लोगों को सम्मन मिल गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
- बांग्लादेश में निशाने पर प्रेस, कट्टपंथियों के हमले के बाद ‘प्रोथोम अलो’ के संपादक ने कहा – ‘पीछे नहीं हटेंगे’
- फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
- Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, प्रियंका गांधी लेंगी संसद सदस्यता की शपथ
- Big Breaking: 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले, देखें सूची