राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ भिंड। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर रास्ता कब्जा करने का आरोप है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिसके बाद उनकी कोठी का सीमांकन करने भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

MP में सरकार की परमिशन के बिना CBI नहीं कर पाएगी जांच, सरकारी अधिकारियों के मामले में लेनी होगी अनुमति

दरअसल पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के निज निवास का आज सीमांकन हुआ। स्थानीय लोगों ने आम रास्ता पर अतिक्रमण बताकर डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ कलेक्टर के नाम शिकायत की थी। जिसके नाद भिंड के लहार स्थित उनकी कोठी की नपाई करने राजस्व और नगर पालिका अमला मौके पर पंहुचा। लहार स्थित कोठी के बाहर किसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m