आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने गोंडा में ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे. उनका इशारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ है. उन्होंने PM नरेंद्र मोदी को भी ट्रेन हादसे को लेकर घेरा.
संजय सिंह ने कहा, ”कमजोर पटरियों पर हाई स्पीड ट्रेन चलाकर वाह-वाही लूटने का काम मोदी को बंद करना चाहिए. पूरे देश में दर्जनों रेल दुर्घटना हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है. भारतीय रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे?”
आगे लिखा, ”मृतकों के प्रति गहरी संवेदना के साथ प्रार्थना है कि ईश्वर उनके परिजनों को ये अपार कष्ट सहन करने की शक्ति दे.” यूपी के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 20 लोग जख्मी हुए हैं.
ममता बनर्जी ने साधा निशाना
ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं. मुख्यमंत्री ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘X पर एक पोस्ट में कहा, ”आज उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल दुर्घटना की एक और खबर सुनकर दुख हुआ. एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतर गई और इस बार चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी. रेलवे अधिकारी क्या कर रहे हैं? भारत सरकार क्या कर रही है? यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सरकार को कब होश आएगा?” उन्होंने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
राहत और बचाव का काम जारी
यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने 2 लोगों के मरने की पुष्टि की है. हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.
इस घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन दुर्घटना की वजह से कई गाड़ियों के रुट में फेरबदल किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक कटिहार—अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी—श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रुट चेंज कर दिया गया है. इन गाड़ियों को दूसरे रुट से चलाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक