इमरान खान, खंडवा।  मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर खंडवा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां संतुलन बिगड़ने से केले से भरा ट्रक पलट गया। घटना के बाद ग्रामीणों में केले को उठाने की होड मच गई।

बोतल बंद पानी पीना युवक को पड़ा महंगा: पानी पीते ही बिगड़ी हालत, पहुंचा अस्पताल

दरअसल, खंडवा के राई गांव के पास रावेर से आ रहा कैले से भरा ट्रक क्रासिंग के दौरान पलटी खा गया। केले से भरा ट्रक पलटी खाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। यही नहीं यह मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने गिरे केले को उठना शुरू कर दिया। जिसके हाथ में जो था उसी में भरकर वह सड़क किनारे पड़े केले को उठाकर अपने घर ले गए। बच्चे, बुजुर्ग, युवक ओर महिलाएं केले उठाते नजर आए। वही एक दूसरे से केले भी छिनाझपट करते हुए नजर आए।

ट्रक चालक परिचालक जिंदा जलेः खड़े वाहन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दुर्घटना के बाद लगी भयंकर आग

बताया जा रहा है कि, रोड के किनारे पर साइड शोल्डर नहीं थे। इस कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह पलटी खा गया। ड्राइवर कंडक्टर सुरक्षित है, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m