रिपोर्ट- क्रांति कुमार, उदयपुर(अम्बिकापुर)- अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर उदयपुर से लगभग 17 किलोमीटर दूर शिवनगर स्थित अटेम नदी में डायवर्सन के लिए बने अस्थायी पुल के बह जाने से सोमवार को रात 8 बजे से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। सोमवार को पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह से ही लगातार भारी बारिश होने से अटमे नदी में दोपहर बाद पानी का बहाव काफी तेज होने लगा। शाम होते होते नदी में पानी का बहाव इतना बढ़ा की पानी पुल के उपर आने लगा। पानी के तेज बहाव की सूचना पाकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उक्त मार्ग में प्रशासन द्वारा वाहनों का आवागमन बंद करा दिया।
धीरे धीरे नदी का पानी पुल से लगभग दो फीट उपर से बहने लगा, पानी सड़क के उपर से बहने पर पुल में बड़े झरने जैसी स्थिति बनी रही और रात आठ बजे के करीब धीरे धीरे पुल के हिस्से नदी में समाते चले गए, उपस्थित लोग केवल देखते रहे, इसके अलावा उनके पास कोई चारा भी नहीं था। एकाएक पुल के बहने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गयी वाहनों चालकों के चेहरों पर पुल के बहने का दर्द साफ नजर आने लगा था।
सुबह प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक, अनुविभागीय अधिकारी आर.के.तम्बोली, एसडीओपी गरिमा द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशपाल सिंह, तहसीलदार सुधीर खलखो, थाना प्रभारी ईम्मानुएल लकड़ा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित कंपनी के लोगों को अस्थायी पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध में निर्देशित किया । इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि मार्ग निर्माण में लगी कंपनी के मौके पर उपस्थित लोगों ने तीन दिन में मार्ग चालु करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी एक बार पुल के बह जाने से तीन दिनों तक नेशनल हाईवे बंद था। उस वक्त आनन फानन में हय्म पाईप डालकर सड़क मार्ग को तीन दिनों के काफी मशक्कत के बाद चालू किया गया था। अभी एक सप्ताह पूर्व भी लगातार हो रही भारी बारिश से पानी पुल के उपर तक आ जाने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के द्वारा बारह घंटे से भी अधिक समय तक अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया था, उस समय भी क्षतिग्रस्त डायवर्सन में मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर हुआ था। और अगले दिन लगभग ग्यारह बजे बारिश का पानी नदी में कम होने के बाद आवागमन प्रारंभ हुआ था।