हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में अनाथ आश्रम में 6 बच्चों की मौत मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों योग पुरुष आश्रम में तबीयत बिगड़ने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके द्वारा विभाग की निगरानी में लापरवाही और शासन के निर्देशों की अनदेखी के आरोप में है। नोटिस में लिखा है, बुधोलिया ने इंदौर स्थित युग पुरुष धाम में हुए अनियमितताओं और लापरवाही का सही तरीके से निरीक्षण और समाधान नहीं किया। कलेक्टर ने कहा कि यह स्वेच्छाचारिता और कर्तव्यों की अनदेखी की है। कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यदि नोटिस का समय पर जवाब नहीं देते है तो, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बारिश के लिए टोटकाः श्मशान में गधे से हल चलवाकर बोवनी करवाई, अर्धनग्न होकर गधों की सवारी भी

बड़ी खबरः सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी को नोटिस जारी, दिग्विजय और जीतू पटवारी DGP से मिले

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m