हेमंत शर्मा, इंदौर। 20 जुलाई 2024 से पश्चिम रेलवे पातालपानी और कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलेगी। जिससे यात्रियों को प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।

रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, ट्रेन नंबर 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह 11:05 बजे पातालपानी से रवाना होगी और दोपहर 13:05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन 15:34 बजे कालाकुंड से चलकर शाम 16:30 बजे पातालपानी लौटेगी।

ये भी पढ़ें: MP की पहली आदिवासी महिला IAS पहुंची इंदौर, मंत्री विजय शाह और तुलसी सिलावट ने किया सम्मान

इस हेरिटेज ट्रेन में दो एसी चेयरकार (C1 और C2) और तीन नॉन-एसी चेयरकार (D1, D2, और D3) होंगे। एसी चेयरकार के टिकट का किराया 265 रुपए और नॉन-एसी चेयरकार के टिकट का किराया 20 रुपए प्रति व्यक्ति प्रति दिशा रहेगा। टिकट बुकिंग आज 19 जुलाई 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी को नोटिस जारी, दिग्विजय और जीतू पटवारी DGP से मिले, पुलिस कमिश्नर ने मांगा 2 दिन का समय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m