चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, एक युवती अपने दोस्तों के साथ मॉल गई हुई थी। जब वह वॉशरूम पहुंची तो एक बदमाश भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया और उसका वीडियो बनाने लगा। युवती के विरोध करने पर बदमाश मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अन्य जिले की रहने वाली एक युवती अपने दोस्तों के साथ खजराना थाना क्षेत्र के एक मॉल में पहुंची थी। एक बदमाश भी उसका पीछा करते हुए वॉशरूम के नजदीक पहुंच गया और जब वॉशरूम गई तो बदमाश मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। जैसे ही पीड़िता ने देखा उसने इसका विरोध किया और फिर बदमाश वहां से भाग खड़ा हुआ।

ये भी पढ़ें: मंदिर की छत पर कपल बना रहा था संबंध, लोगों ने बना लिया Video, अब जमकर हो रहा वायरल

फिलहाल बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पूरे मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस तमाम सबूत के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन सवाल यह उठता है कि निजी दुकान से लेकर मॉल में भी अब महिलाएं, युवतियां स्वयं को सुरक्षित नहीं पा रही हैं। इस तरह की मानसिकता के लोग वारदात को अंजाम दे रहे है।

ये भी पढ़ें: MP High Court: तत्कालीन टीआई के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का आदेश, ये है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m