लक्षिका साहू, रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में दान की गई 67 एकड़ जमीन को बचाने के लिए लोगों जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाठागांव इलाके की सभी दुकानें आज बंद रही. लोगों का कहना है कि उनके 173 पूर्वजों ने यह जमीन दान की थी. उस समय बी-1 में 4 लोगों के नाम दर्ज करते हुए 169 लोगों को अन्य बताकर इसे भू अभिलेख में दाखिल किया गया था. इन चारों को अपने पक्ष में कर भू माफिया ने सरकारी रिकॉर्ड में त्रुटिवश चारागाह लिखा बताते हुए लैंड डाइवर्जन करा लिया था और अब वहां लगे पेड़-पौधों को उखाड़कर निर्माण शुरू कर दिया गया है.

भाठागांव के निवासी नहीं चाहते की उनके पूर्वजों की दान की गई जमीन को कोई खरीदे. कुछ रहवासियों का कहना है कि यह मामला राजस्व विभाग में पेंडिंग है, वर्तमान एसडीएम के अंडर में इस कार्य में समस्याएँ उत्पन्न हो रही है. हम चाहते है कि प्रशासन जमीन को कब्जा मुक्त करें ताकि हम वहां गार्डन, कॉलेज, अस्पताल, तालाब बना सकें. स्थानीय निवासियों ने कब्जा नहीं हटने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H