Rajasthan News: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि अजमेर जिले में पेयजल के लिए बीसलपुर बांध की निर्भरता को कम करने एवं ब्यावर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में लगभग 200 एमसीएम घन मीटर भराव क्षमता का मोहरसागर कृत्रिम बांध बनाया जाएगा । इस बांध के द्वारा अजमेर एवं इसके आस पास के क्षेत्रों को 2 वर्षों तक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों (नव गठित 21 जिलों) को लाभान्वित क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है एवं संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) के अन्तर्गत लाभान्वित 13 जिलों (नव गठित 21 जिलों) में अजमेर एवं ब्यावर जिले भी सम्मिलित है।
इससे पहले विधायक शंकर सिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा परियोजना के घटकों नवनेरा बैराज व ईसरदा बांध के निर्माण के लिए अब तक 1054.45 करोड़ रूपये एवं 942.08 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के अन्तरिम बजट में योजना की क्रियान्विति के लिए आवश्यक राशि 45 हजार करोड़ रूपये प्रस्तावित की गई है।
रावत ने बताया कि राज्य में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु रूपये 9600 करोड़ रूपये के LOA जारी किये गये हैं। इसके अतिरिक्त परियोजना के अन्तर्गत 5 महत्वपूर्ण लिंक व चम्बल बेसिन के कार्यों को भी चरणबद्ध रूप से करवाया जाना प्रस्तावित किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल
- Bihar News: पटना की हवा हुई खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 393
- राजधानी के ये कैसे माता-पिता! 4 साल की बेटी को 40 हजार में बेचा
- जिंदगी पर लगा ‘ब्रेक’: पहाड़ी से जा टकराई कार, बहन और भांजे को छोड़ने जा रहे युवक की मौत, 2 घायल