शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में बीते दिनों सामने आए धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने फॉरेन फंडिग की आशंका जताई है। पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में 3 महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान 20 लाख रुपये तक का लालच देकर धर्मांतरण कराने का खुलासा हुआ था। सभी आरोपियों के बैंक स्टेटमेंट की जांच करने के लिए पुलिस ने संबंधित बैंक की शाखा से संपर्क किया है। 

यूपी में दुकान वाले फरमान पर MP में सियासतः बीजेपी MLA ने नाम लिखने का आदेश देने CM को लिखा पत्र

दरअसल पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में 3 महिलाओं और दो पुरुष को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी भी हिंदू से ईसाई बने हैं। इनमे दो महिलाएं भोपाल जबकि एक नर्मदापुरम की रहने वाली है। गिरफ्त में आए आरोपी पर गरीब बस्तियों में जाकर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप लगा है। 

केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस  

फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है। आरोपियों के बैंक डिटेल्स भी खंगाले जा रहे है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें फंडिग कहां से मिलती थी। पुलिस को इसमें फॉरेन से फंडिग मिलने की आशंका है, लिहाजा उस दिशा पर जांच शुरू कर दी गई है।  

धर्मांतरण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m