रायपुर. अगले वर्ष होने वाले लोकसभा आम चुनाव, मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गए पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल करने और मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया रहा है. इसमें 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे.

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को परिपत्र जारी किया है. आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगा.  प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा. इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी. संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.