लखनऊ. उत्तर भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में शुरू किया गया है. यहां ट्रांसजेंडर को भर्ती कर उनके स्वास्थ्य की देख-रेख, अलग-अलग रोगों से संबंधित विभाग के प्रख्यात डॉक्टर करेंगे.

बताया जा रहा है कि ट्रांसजेंडरों के लिए हर शुक्रवार को ओपीडी की सुविधा रहेगी, जहां रोगों से संबंधित विभाग के अलग-अलग डॉक्टरों से इलाज करवाया जा सकेगा. इतना ही नहीं बकायदा 6 बेड वाला एक वॉर्ड भी होगा जो ट्रांसजेंडरों को समर्पित होगा. 

इसे भी पढ़ें – महज संयोग कहे या सरकार की की मंशा: ऐसा जिला जहां सांसद, डीएम, एसपी और CDO चारों IIT पास आउट, एक साथ मिलकर बदलेंगे जिले की सूरत

परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध

ट्रांसजेंडर क्लीनिकल केयर यूनिट में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, रिडक्शन मैमोप्लास्टी जैसी सर्जिकल प्रक्रियाएं, जननांग पुनर्निर्माण सर्जरी, मनोरोग सहायता और त्वचा विज्ञान के साथ साथ परामर्श देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. 6 विभाग के विशेषज्ञ हर शनिवार को परामर्श देंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक