कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीजेपी सांसद भारत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश सरकार पर नर्सिंग घोटाले सहित अन्य घोटालों को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उस पर पलटवार किया है। कहा कि- दिग्विजय सिंह का जो कार्यकाल रहा है वह अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह रहा है। सबने उनके कार्यकाल को देखा है इसलिए उनके आरोपों में कोई दम नहीं है।

मध्यप्रदेश में इंदौर, जबलपुर के बाद अब जल्द ही ग्वालियर में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जबलपुर के आयोजन और ग्वालियर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर सांसद भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक विकसित भारत हो, इसका रोड मैप हमारे प्रदेश सरकार भी तय कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह सब बताता है कि संकल्प से सिद्धि तक वह यह काम कर रहे हैं। इंदौर, जबलपुर हो चाहे अब ग्वालियर हो, ऐसे में ग्वालियर में भी जल्द ही इन्वेस्टर मीट का आयोजन होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m