पटियाला. पटियाला पुलिस ने राजपुरा के नामी व्यापारी से 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों का काबू किया है. इन आरोपियों से 32 बोर का अवैध पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी देते पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि राजपुरा के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ व अवतार सिंह डीएसपीडी के नेतृत्व में इंस्पैक्टर हैरी बोपाराय इंचार्ज स्पैशल सैल राजपुरा व इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी राजपुरा की पुलिस पार्टी ने इनको काबू कर फिरौती की कोशिश नाकाम की है. उन्होंने बताया कि राजपुरा के नामी व्यापारी को विदेश में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ द्वारा विभिन्न नंबरों से 50 लाख रूपये की फिरौती के लिए धमकी भरी कॉलस की जा रही थी.
इस संबंधी पुलिस ने इस फिरौती का साथ देने वाले राहुल कुमार पुत्र जोगिन्द्र कुमार, निवासी राजपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यापारी का जानकारी और पता, ठिकाना गैंगस्टरों को बताने वाले नवजोत सिंह उर्फ लाडी, निवासी गुलमोहर कॉलोनी राजपुरा व जतिन कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी पाडूशर मौहल्ला हाल किरायेदार गुरबख्श कॉलोनी गौशाला रोड राजपुरा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. नवजोत सिंह पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. इस मौके एसपीडी योगेश शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि यह गैंगस्टर मोहाली और पटियाला के क्षेत्र में काफी ज्यादा सर्किय हैं. जिनके द्वारा बीते समय में सैक्टर- 5 चंडीगढ़ में फिरौती के लिए फैरिंग करवाई गई थी. इससे पहले स्पैशल सैल राजपुरा द्वारा इस गैंग के दो गुर्गे हरजिन्दर सिंह लाडी निवासी बनूंड और सुभीर उर्फ सुभी निवासी जीकरपुर जो टारगेट किलिंग की नियत से राजपुरा आए थे, जिनको काबू कर अवैध असले बरामद करवाए गए. उन्होंने बताया कि गोल्डी बराड़ के नजदीकी गोल्डी ढिल्लों पर 10- 10 लाख रुपए का इनाम एनआईए ने घोषित किया है.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर