अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर परिषद की लापरवाही की चलते एक युवक की स्ट्रीट लाइट पोल पर दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत के बाद नाराज परिजनों ने नाराजगी जताते हुए मौत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची अमलाई ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई। नगर पालिका सीएमओ ने मृतक के परिवार को 4 लाख सहायता राशि उपलब्ध कराई।

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 बकहो के रहने वाले चंदन केवट अंग्रेजी शराब दुकान के सामने से रेलिंग पार कर रहे थे, इस दौरान वहां लगे स्ट्रीट लाइट में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से चंदन की तड़फ तड़फ के मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी अमलाई पुलिस और नगर परिषद को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचा बकहो नगरपरिषद के सीएमओ सहित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने मृतक के परिजन को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि करेंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m