प्रतीक चौहान. रायपुर/तिल्दा. रायपुर रेल मंडल के तिल्दा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की नाक के नीचे धड़ल्ले से ट्रेनों से कोयला उतारने का खेल चल रहा है. यहां मौजूद आरपीएफ की पूरी टीम को इसकी जानकारी है. यहां मौजूद आरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी कागजों में अपनी नौकरी बचाने के लिए कोयला चोरी करने वालों के खिलाफ केवल ट्रेस पासिंग की कार्रवाई पूरी कर रहे है और यहां लंबे समय से कोयला उतारने का खेल चल रहा है. हैरानी की बात ये है कि दो दिनों पहले ही यहां जोन से आरपीएफ के डीआईजी भी आए थे और थाने का निरीक्षण कर के गए, लेकिन उन्हें भी यहां सबकुछ ठीक ही नजर आया और उनके जाने के बाद यहां मौजूद आरपीएफ की टीम बेखौफ होकर बिना वर्दी के ड्यूटी करती हुई आज शनिवार को नजर आई, जिसके सबूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ही मौजूद है. खैर… लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को लंबे समय से ये सूचना मिल रही थी कि यहां ट्रेनों से बड़ी मात्रा में कोयला उतारा जा रहा है. ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि इससे किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. क्योंकि यहां पूरा मोहल्ला कोयला ट्रेन के अंदर घुसकर चोरी करता है और यहां से महज 200-300 मीटर की दूरी पर आरपीएफ तिल्दा का आउट पोस्ट मौजूद है.

लल्लूराम की टीम जब तिल्दा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पाया कि मालगाड़ी से मोहल्ले की 4-5 महिलाएं कोयला उतार रही है. टीम को देखने के बाद महिलाएं कोयला लेकर भागने लगी… लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने भी उनका पीछा किया और वे बस्ती में मौजूद अपने घर के पिछले हिस्से में कोयला डंप करने लगी, जहां पहले से बड़ी मात्रा में कोयला मौजूद था. इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने पूरे मामले की सूचना जोन के आईजी को दी और उन्होंने चंद मिनटों में इस पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और थोड़ी ही देर में पूरी टीम एक्टिव हो गई. इसी दौरान तिल्दा रेलवे स्टेशन में रायपुर से क्राइम ब्रांच की टीम और भाटापारा से आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी समेत अन्य करीब 1 दर्जन अधिकारियों की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

Video 1

Video 2