Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर ग्रामीण जिले मे स्थित हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में पशुपालन, गोपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी हरियाली तीज (7 अगस्त) पर पूरे प्रदेश में एक दिन में 1 करोड़ पौधे लगाए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में कदंब एवं आम के पौधरोपण के साथ अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शन किए तथा गौ पूजन किया। कार्यक्रम में जाते समय विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का बड़े उत्साह के साथ स्वागत-सत्कार किया।
गौवंश के लिए होगा लाभकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ गौवंश को भी लाभ पहुंचाएगा। पेड़ों से मिलने वाली छाया गौवंश को गर्मियों में राहत देगी। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सभी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व निभाएं तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान को राजस्थान में सफल बनाएं और पूरे भारत में एक मिसाल स्थापित करें।
कार्यक्रम में पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ तथा एक पेड़ गौ माता के नाम अभियान के तहत मिशन वन रक्षण 2024 के अंतर्गत प्रदेश में 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान राज्य के गोपालन, देवस्थान, डेयरी एवं पशुपालन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए वर्ष 2028 तक वन क्षेत्र में 20 हजार हेक्टेयर की वृद्धि करने की घोषणा परिवर्तित बजट 2024-25 में की गई है। ‘हरियालो राजस्थान मिशन’ के अंतर्गत आगामी पांच साल में 4 हजार करोड़ रुपये की राशि से प्रदेश में 50 नई नर्सरी, प्रत्येक जिले में आमजन की सहभागिता से एक-एक मातृवन की स्थापना, खेजड़ली-जोधपुर में अमृतादेवी बिश्नोई इंडिजनस प्लांट म्यूजियम की स्थापना, एक जिला एक नस्ल कार्यक्रम, वन धन कार्यक्रम चलाने जाने के साथ ही 2 हजार स्थानीय व्यक्तियों को वन मित्र बनाया जाएगा। साथ ही, प्रदेश की सभी विकास परियोजनाओं में ग्रीन ग्रोथ के सिद्धांत का समावेश करने के लिए आगामी वर्ष से राज्य का ग्रीन बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 28 नवंबर विशेष : राजभाषा बनने के 17 साल बाद भी छत्तीसगढ़ी के साथ जारी है छल-कपट का खेल …
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल
- Bihar News: पटना की हवा हुई खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 393
- राजधानी के ये कैसे माता-पिता! 4 साल की बेटी को 40 हजार में बेचा