Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के घाड़ गांव में रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा साहू को सांप ने काट लिया. शनिवार की सुबह गाय के लिए चारा लेने खेत में गई थी. लेकिन चारा काटने के दौरान ही उसके हाथ पर ब्लैक कोबरा ने काट लिया. इससे पहले की उसके परिजन उसे अस्पताल पहुंचाने रास्ते में ही मौत हो गई।

बता दें कि दीपा को सांप के काटने के बाद परिजनों ने कोबरा सांप को मार दिया। बाद में घर वाले उसे कोटा इलाज के लिए लेकर रवाना हुए, लेकिन कोटा पहुंचने से पहले ही रास्ते मे उसकी मौत हो गई. कोटा अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर दीपा को एक घंटे के भीतर किसी भी सरकारी अस्पताल में ले जाकर एंटी वेनम सीरम दे दिया जाता तब तो उसकी जान बच सकती थी. एंटी वेनम सीरम सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें