Microsoft Global Outage: 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण पूरी दुनिया घंटों ठप पड़ गई। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण एविएशन, बैंकिंग समेत कई सेक्टर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत से लेकर अमेरिका-यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में इसका व्यापक असर देखने को मिला। दुनियाभर में करीब 1400 फ्लाइट कैंसिल हुई। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज की जिम्मेदारी विंसेंट फ़्लिबस्टियर (Vincent Flibustier) नाम के एक शख्स ने ली है। वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पोस्ट करने वाले शख्स ने पूरे आउटेज की जिम्मेदारी ली है। इतना ही ये शख्स खुद को क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) एम्प्लॉयी बता रहा है।

Budget 2024: बजट पेश होने से पहले Lalluram.com के पास आ गया पूरा लेखा-जोखा, जानिए किनकी चमकेगी किस्मत?, किसानों-नौकरीपेशा को बड़ा तोहफा

क्राउटस्टाइक एम्प्लॉयी का नाम Vincent Flibustier है, जिसने एक्स पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट किया और एलन मस्क (Elon Musk) से नई नौकरी की मांग भी कर दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए विन्सेंट ने लिखा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका आज पहला दिन है। उनके छोटे से अपडेट को रोलआउट करने के बाद वो दोपहर की छुट्टी ले रहे हैं।

Chandipura Virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने मचाया कोहराम, 27 बच्चों की मौत, 3 राज्यों में फैला वायरस का कहर

इतना ही नहीं शख्स ने पोस्ट लिखने के साथ ही क्राउडस्ट्राइक में बैठे हुए अपना एक एडिटेड फोटो भी शेयर किया। जैसे ही इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये तुरंत वायरल हो गया। अब तक इस पोस्ट में 4.2 लाख लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

यूपी के बाद Bihar पहुंचा Name Plate Controversy, बिहार की इस अंतरराष्ट्रीय धार्मिक नगरी के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने लगाया नेम प्लेट

इसके अलावा विन्सेंट एलन मस्क को टैग करते हुए कहते हैं कि क्या आपके पास मेरे लिए नौकरी है। मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है। विन्सेंट कहते हैं कि उन्हें इसलिए जॉब से बाहर निकाला जाता है क्योंकि उन्होंने एक क्राउडस्ट्राइक के कोड में एक लाइन बदली थी और यही वजह थी कि उनकी नौकरी भी चली गई।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H