गोंडा. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की वजह रेलवे की लापरवाही है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की पांच सदस्य टीम ने रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लापरवाही और पटरी को ठीक से कसे न जाने को दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराया है.

रेलवे की संयुक्त जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि सेक्शन पर ट्रेन को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाना था, लेकिन सूचना देर से दी गई. जिससे लोको पायलट को सतर्क होने तक का समय नहीं मिला. हादसे के समय 3 मीटर तक पटरी फैल गई.जिससे पावर जनरेटर कार का पहिया उतर गया. झटका लगने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार करीब 83 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

इसे भी पढ़ें – UP Train Accident: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत, 20 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

यह है हादसे की वजह

इस जांच रिपोर्ट में जो निष्कर्ष देखा है, वह ट्रैक में समस्या की पुष्टि करता है, जिसके कारण हादसा हुआ. इसमें कहा गया है कि रेल ट्रैक को अच्छी तरह कसा नहीं किया गया था और यह ठीक से काम नहीं कर रहा था. इसी के चलते दुर्घटना हुई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक