UP Weather News. उत्तर प्रदेश में उमस से लोग परेशान है. इस बीच अच्छी खबर आ रही है. आज कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. आज से कई इलाकों में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो जाएगा.

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं. बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई स्थानों पर सुबह से बारिश शुरू भी हो गई है.

इसे भी पढ़ें – Train Accident : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में सामने आई बड़ी लापरवाही, जानिए कैसे हुई दुर्घटना

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सामान्य में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा पहुंच गया था. शनिवार की बात करें तो शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं रात का तापमान तो 6.8 डिग्री अधिक पहुंच गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक