लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों पर नेमप्‍लेट लगाने के फरमान पर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर भाजपा के सयोगी दल आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ही विरोध किया है. उन्हाेंने निशाना साधते हुए कहा कि क्या अपने कुर्ते पर भी अपना नाम लिख लें.

जयंत चाैधरी ने कहा, ‘कांवड़ यात्री जाति और धर्म की पहचान कर किसी दुकान पर सेवा नहीं लेता है. इस मुद्दे को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. ज्‍यादा समझकर फैसला नहीं लिया. अब फैसला ले लिया तो उसके ऊपर टिकी हुई है सरकार. कभी-कभी ऐसा हो जाता है सरकार में. अभी भी समय है सरकार को फैसला वापस ले लेना चाहिए. अब कहां-कहां लिखें अपना नाम. क्या अपने कुर्ते पर भी लिख लें अपना नाम कि नाम देखकर हाथ मिलाओगे मुझसे?’

इसे भी पढ़ें – दुकान के बाहर नाम लिखने के आदेश पर घमासान, जमीयत उलेमा ए हिंद खटखटाएगा अदालत का दरवाजा, दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

जानिए क्या है आदेश में

बता दें कि योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक