अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में बीते दिनों एक कीटनाशक दुकान में आगजनी का मामला सामने आया था। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि एक महिला ने रात में पहुंचकर दुकान को आग लगाई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने काफी छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि महिला ने नहीं बल्कि एक पुरुष ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था। 100 सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार किया है। 

Video: धोखाधड़ी का नया तरीका; ATM मशीन से ठगों ने की ऐसी छेड़छाड़ कि हर कोई हुआ हैरान, जरा सी चूक और हो जाता नुकसान

दरअसल 18 जुलाई को करीब देर रात शुभम एग्रो एजेंसी में नकाबपोश व्यक्ति ने दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। सीसीटीव्ही फुटेज में महिला के वस्त्रों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाते दिखाई दिया था। शहर हरदा के करीब 100 सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। फुटेज चैकिंग के दौरान लाल रंग की मेस्ट्रो स्कूटी तथा आरोपियों के हुलिये के आधार पर रूट देखा गया। 

हुलिये के अनुसार व्यक्ति भरत विश्नोई के घर घंटाघर के पास हरदा से निकलना पाया गया था। घटना में शामिल स्कूटी चालक डोमरी निवासी भरत विश्नोई  और मेजर जोशी कालोनी आनंद विश्वकर्मा पाए गए थे। घटना में प्रयुक्त वाहन लाल रंग की स्कूटी मेस्ट्रो और आरोपी ने घटना के दिन पहने हुए कपड़े पुलिस ने जब्त कर लिये गये हैं।

सियासतः दिग्विजय के इशारों पर लक्ष्मण का अपमान, बीजेपी बोली- कई बार अपनी पार्टी के नेताओं को दिखा चुके आईना

हरदा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीटनाशक की दुकान फरियादी की दुकान के पास है। आनंद का फरियादी से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है। इसके अतिरिक्त आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान खंडवा रोड पर स्थित है। जिसे भरत विश्नोई संचालित करता है। दूसरे युवक की दुकान अच्छी चल रही थी और इसकी नहीं, इस वजह से उसने उसकी दुकान में आग लगाने की योजना बनाई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m