पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. जिले के 25 मजदूरों को तेलंगाना में बंधक बना लिया गया है, बंधक बनाये गए मजदूर कनसिंधी, डांगनबाय ओर छुरा गांव के निवासी हैं, इसमें 9 महिला और 8 बच्चे भी शामिल हैं. इस संबंध में जानकारी मिलने के साथ ही कलेक्टर ने एक टीम गठित कर बंधकों को छुड़ाने के लिए तेलंगाना रवाना कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बंधक बनाए गए सभी 25 मजदूर लगभग 3 महीने पहले ओडिसा के एक दलाल के साथ रोजी-रोटी की तलाश में तेलंगाना गये थे, मगर वहां उन्हें बंधक बनाने के साथ मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. सभी पीडित तीन परिवारों के सदस्य हैं. परिजनों ने इस संबंध में दो महीने पहले जिला प्रशासन को दी थी. पीड़ित मजदूरों के परिजनों के मुताबिक, तेलंगाना के पैदापल्ली जिले के रामकुंडा रागापुर में बंधक बनाया गया है, इसकी जानकारी देने के बाद भी जिला प्रशासन की सुस्त कार्रवाई से परिजनों को परिवार के सदस्यों को लेकर चिंता सता रही है.