अभिषेक सेमर, तखतपुर। मेडिकल के आड़ में क्लीनिक चलाना झोला छाप डॉक्टर को भारी पड़ा. नायब तहसीलदार की अगुवाई में तखतपुर स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तीन क्लीनिक को सील किया है. इसे भी पढ़ें : राजधानी के गोलीकांड में मुख्य हैंडलर अमनदीप के साथ छह आरोपी गिरफ्तार, झारखंड के अमन साहू गैंग से मिला कनेक्शन…

प्रदेश में बढ़ते डायरिया और मलेरिया के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था, जिसके बाद झोला छाप डॉक्टरों पर नायब तहसीलदार ऋचा गुप्ता की अगुवाई में तखतपुर स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

अमन मेडिकल की आड़ में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाए गए क्लीनिक को सील किया है. मेडिकल दुकान संचालक के पास से अमानक दवाइयों का भंडारन मिला है. इस तरह से तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरी के बलराम सिंह ध्रुव, सुनीता विश्वास, स्वप्ना सरकार के खिलाफ कार्रवाई की गई है.