पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा। नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आज इनामी नक्सली हरेंद्र उर्फ हुरा कुंजाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली हरेंद्र कुंजाम पर सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. इनामी नक्सली PPCM (Platoon party committee member) रैंक का उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम का कमांडर था. वह 2015 से नक्सल संगठन में कार्यरत आत्मसमर्पित माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और उत्तर सब जोनल ब्यूरो पीपीसीएम/राजनैतिक टीम कमांडर के पद में कार्य कर चुका है. आत्मसमर्पित माओवादी नक्सल संगठन में पार्टी सदस्यों को नक्सल संविधान, नक्सल साहित्य सहित समाजशास्त्र, दर्शन जैसे विषय पढ़ाने का कार्य किया करता था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है. लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 190 इनामी सहित कुल 851 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक