रायपुर। किंग मेकर नहीं किंग बनने के दावे के साथ आज जनता कांग्रेस, बसपा और सीपीआई गठबंधन की अहम बैठक राजधानी में हुई. निजी होटल में आयोजित इस बैठक में गठबंधन के सभी 90 प्रत्याशी, लोकसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहें. बैठक की अध्यक्षता गठबंधन के नेता अजीत जोगी ने की.
अजीत जोगी के साथ अमित जोगी, रेणु जोगी, ऋचा जोगी, बसपा प्रदेश प्रभारी लाल जी वर्मा, अशोक सिद्धार्थ, एमएल भारती, सीपीआई नेता मनीष कुंजाम विशेष रूप से मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिए गए है. अजीत जोगी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी. मतगणना में गड़बड़ी को लेकर चिंता नहीं है. इंतजार 11 दिसंबर का है. अप्रत्याशित नतीजे आएंगे. वहीं उन्होंने विधायकों के खरीद फरोख्त पर कहा कि हमें हमारे उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा है.