Nitish Kumar On BJP: मोदी सरकार (Modi government) के तीसरे कार्यकाल का पहला मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है। मंगलवार (23 जुलाई) को सरकार अपना पहला पूर्ण बजट-2024 (Budget-2024) पेश करेगी। वहीं बजट सत्र शुरू होने से पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार ने NDA में अपनी सहयोगी BJP को दो दिन में दो बड़ी टेंशन दे डाली है। केंद्र में बीजेपी की सहयोगी होने के बाद भी JDU ने एक तरफ, जहां योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का विरोध किया। वहीं बजट में बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने की मांग की।

Nitish kumar jdu gave two tension in two days

Elon Musk ने उड़ाया जो बाइडेन का मजाक: राष्ट्रपति चुनाव रेस से बाहर होने पर किया कुछ ऐसा कि पूरी दुनिया में छाए- USA Presidential Election

जदयू के इस स्टैंड से बीजेपी सकते हैं। हर कोई जानता है कि नीतीश कुमार की आदत पलटी मारने की रही है। बिहार के मुख्यमंत्री के मन मुताबिक कुछ नहीं होने पर तुरंत पिनक जाते हैं। लिहाजा विपक्ष उनके इन स्टैंड से पलटी मारने के संकेत को देख रही है। वहीं जयदू के इस स्टैंड ने बीजेपी आलाकमान में टेंशन बढ़ा दी है।

महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा ‘खेला’: CM एकनाथ शिंदे और शरद पवार आज करेंगे मुलाकात, बढ़ी हलचल- Eknath Shinde and Sharad Pawar

जदयू ने यूपी की योगी सरकार के उस आदेश पर सवाल उठाए थे, जिसमें कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों और खाने-पीने के स्टॉल पर मालिक की नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, कांवड़ यात्रा सदियों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों से गुजर रही है और सांप्रदायिक तनाव की सूचना नहीं मिली। हिंदू, मुस्लिम और सिख भी स्टॉल लगाकर तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हैं। मुस्लिम कारीगर भी कांवर बनाते हैं. ऐसे आदेशों से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, यूपी से बड़ी यात्रा बिहार में निकलती है लेकिन वहां इस तरह का कोई आदेश नहीं है। ये आदेश प्रधानमंत्री मोदी की ‘सबका साथ-सबका विकास’ वाली व्याख्या के विरुद्ध है और इस पर पुनर्विचार होना ही चाहिए क्योंकि हमारी कोशिश एनडीए को खुशहाल और मजबूत होते हुए देखना है।

आरएसएस के कार्यक्रम में अब सरकारी कर्मचारी भी पहनेंगे ‘हाफ पैंट’: मोदी सरकार ने 58 साल पुराना प्रतिबंध हटाया- Modi Government On RSS

सर्दलीय बैठक में जदयू ने उठाया था विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा

इससे पहले बजट सत्र से पहले मोदी सरकार ने सर्दलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जदयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। जदयू नेता संजय जा ने भी साफ कर दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसमें कोई तकनीकी कारण है तो बिहार को विशेष पैकेज मिलना चाहिए।

Kanwar Yatra Nameplate Controversy: CM योगी के फैसले पर NDA दो फाड़! नीतीश-चिराग ने किया विरोध तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया समर्थन

शहीद दिवस रैली ममता-अखिलेश ने सरकार के जल्द गिरने का किया था दावा

बता दें कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी और सपा चीफ अखिलेश यादव बजट के बाद सरकार के गिरने की भविष्य़वाणी कर चुके हैं। जब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से दोनों नेताओं ने मोदी सरकार के जल्द गिरने की भविष्यवाणी की थी। टीएमसी की शहीद दिवस रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार चलने वाली नहीं है, बल्कि ये गिरने वाली है। वहीं, ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि यह डरा-धमका कर बनाई गई है।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H