न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां स्कूल जा रही नाबालिग का अपहरण कर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिर उसे जान से मारने की धमकी दे कर वापस घर छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला जैतहरी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने आरोपी जगदीश राठौर निवासी बलबहरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64 (2)(एम), 351 (3) और लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दो साल पहले भी आरोपी ने नाबालिग का अपहरण किया था।
धार भोजशाला मामले में उच्च न्यायालय की सुनवाई पूरी: सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 30 तारीख को संभावित
मामले की जानकारी देते हुए जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि, 19 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वह अपने स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में जगदीश राठौर निवासी बलहरा मिला, आरोपी को नाबालिग पहले से ही जानती थी। जगदीश ने कहा वो उसे स्कूल छोड़ देगा। जब नाबालिग नहीं बैठी तो आरोपी उसे जबरन बाइक में बैठा कर अपने घर ले जाने लगा।
करेंट से किसान की मौत का मामलाः लाइनमैन, हेल्पर और ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज, तीनों की तलाश
जिसके बाद नाबालिग ने मना किया तो जगदीश ने उसे मारकर फेंक देने की धमकी दी। जिसके बाद भय में नाबालिग उसके साथ बाइक में बैठ गई। जहां आरोपी जगदीश राठौर उसे अपने घर में ले गए, घर में कोई भी नहीं था। उसने नाबालिग की मां और पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे अपने घर में बंधक बना कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो खींची और दोपहर में लगभग 4 बजे बाइक में बैठाकर नाबालिग के घर पास छोड़ दिया। नाबालिग ने घर पहुंच कर सारी बात अपने परिजनों बताई। जिसके बाद परिजनों ने लड़की को थाने ले कर आए। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक