Redmi K70 Ultra: रेडमी ने चीन में Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip फोल्डेबल फोन के साथ Redmi K70 Ultra का अनावरण किया. अगले दिन यानी 20 जुलाई को यह फोन पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ, जिसे ग्राहकों से चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी ने दावा किया है कि इस नए फोन ने रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की है.

Redmi K70 Ultra की पहली सेल

Redmi ने Redmi K70 Ultra की पहली सेल की सफलता की पुष्टि करने के लिए पोस्टर जारी किया. यह डिवाइस तेजी से सेल्स चैंपियन बन गया है, जिसने अपने लॉन्च के सिर्फ तीन घंटों के अंदर 2024 की पहली सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस उपलब्धि से पता चलता है कि ग्राहकों को K70 Ultra कितना पसंद आ रहा है. इसके अलावा इसने सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सभी प्राइस सेगमेंट में सेल्स में टॉप पॉजिशन हासिल की है.

Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Redmi K70 Ultra में 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 2712 x 1220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 3840Hz अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिल जाता है. जबकि स्क्रीन की सुरक्षा के लिए शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन लगा हुआ है.

यह पावरफुल मोबाइल ऑक्टा-कोर MediaTek डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट के साथ आता है. इस 4nm प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए इम्मॉर्टालिस-G720 GPU लगा हुआ है. स्मार्टफोन में 12GB , 16GB, 24GB LPPDDR5X रैम +256GB, 512GB, और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

रियर क Redmi K70 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 1/1.56 Sony IMX906 सेंसर, f/1.6 अपर्चर, OIS LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP 119° अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है. Redmi K70 Ultra में बढ़िया सेल्फी और वीडियो कालिंग अनुभव के लिए ब्रांड में 20MP का कैमरा दिया है. Redmi K70 Ultra में इसे चलाने के लिए ब्रांड ने 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है. इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है.

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज़ ऑडियो, डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, धूल और पानी से बचाव वाली IP68 रेटिंग, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स हैं.

Redmi K70 Ultra की क्या है कीमत?

Redmi K70 Ultra को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 12GB+256GB वेरिएंट के लिए कीमत 2,599 युआन (लगभग 29,902 रुपए) है. फोन के 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+512GB एडिशन की कीमत क्रमशः 2,899 युआन (लगभग 33,349 रुपए), 2,899 युआन (लगभग 33,349 रुपए) और 3,199 युआन (लगभग 36,792 रुपए) है। यह तीन कलर: इंक फेदर (Black), क्लियर स्नो (White), और आइस ग्लास (Purple) में आता है.

Redmi K70 Ultra का एक Champion Edition में है, जो 24GB+1TB कॉन्फिगरेशन के साथ आता है. इसकी कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,002 रुपए) है. स्पेशल एडिशन वेरिएंट आने वाले दिनों में चीन में उपलब्ध होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H