Rajasthan News: वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि जोधपुर के लालसागर स्थित कन्या महाविद्यालय की भूमि स्वामित्व संबंधी मामले की जांच जिला कलेक्टर, जोधपुर द्वारा की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वन राज्य मंत्री मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कन्या महाविद्यालय की भूमि के अलग-अलग हिस्से वन विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण तथा कृषि उपज मण्डी के अधिकार क्षेत्र में है। डीआईआरएलएमपी के तहत इन खसरों की पृथक पृथक तरमीम कर ऑनलाईन नक्शा तैयार किया गया, जिसमें जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के स्वामित्व में विरोधाभास है।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में डीएफओ द्वारा मौके पर महाविद्यालय भवन के निर्माण का कार्य रूकवा दिया गया। इससे पहले विधायक देवेन्द्र जोशी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने प्रकरण में उप वन संरक्षक, जोधपुर द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय को जारी नोटिस की प्रति सदन के पटल पर रखी।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की अधिसूचना क्रमांक प.2(6)वन 89 दिनांक 05.11.1992 के अनुसार यह भूमि रक्षित वन घोषित है, जबकि जोधपुर विकास प्राधिकरण ने राजस्व रिकोर्ड (जमाबंदी एवं खसरा नक्शा ) के अनुसार इस भूमि को अपने स्वामित्व की बताया है।
उन्होंने इस वनखण्ड नक्शे में वनखण्ड के चारों ओर की सीमा का विवरण दिया गया है जो उत्तर सड़क जोधपुर से चेनपुरा को, पूर्व सीमा ग्राम पुंजला, दक्षिण सीमा ग्राम भदासीया तथा पश्चिम खसरा संख्या 1893 की ही भूमि है। उन्होंने वन विज्ञप्ति एवं नक्शें की प्रति सदन के पटल पर रखी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी यह खुशखबरी
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर