पाकिस्तान के मशहूर संगीतकार राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पूर्व प्रबंधक की ओर से मानहानि की शिकायत किया गया था. राहत फतह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने कई भारतीय फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक राहत फतह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) सोमवार की सुबह लाहौर से दुबई पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इमीग्रेशन केंद्र में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शिकायत पर पूछताछ के लिए बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि अब सिंगर ने इस विवाद को एक वीडियो शेयर करके खत्म कर दिया है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

बता दें कि राहत फतह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद (Salman Ahmed) ने उनके खिलाफ दुबई में शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक राहत ने कुछ महीने पहले ही एक विवाद के चलते अहमद को सलमान अहमद (Salman Ahmed) कर दिया था. वहीं सिंगर और पूर्व मैनेजर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद राहत फतह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कह रहे हैं कि दुश्मन जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

वीडियो में क्या कहा?

बता दें कि राहत फतह अली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी गिरफ्तारी को नकार दिया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि वह दुबई में अपने गाने की रिकॉर्डिंग के लिए आए हैं. सब ठीक है और मेरे फैंस अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें. ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे थे. मैं जल्द ही अपने देश वापस लौटूंगा और आपको नए गानों से सरप्राइज करूंगा. वीडियो में वह किसी छत पर बैठे हैं, जहां से दुबई की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग देखने को मिल रही है.