रायपुर. विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आगामी 11 दिसम्बर को होने वाली मतों की गिनती के संबंध में 6 दिसम्बर को 27 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण सिविल लाइन स्थित नवीन विश्रामगृह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को लेकर दिए जाने वाले इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा. प्रशिक्षण में उन्हें मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं, सुरक्षा इंतजामों एवं मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यूएस अग्रवाल तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे.