सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त विभाग को लेकर नाराजगी का दौर जारी है। वन विभाग छीने जाने से नाराज नागर सिंह चौहान ने बागी तेवर अपना लिए हैं। वे अब इस मुद्दे पर खुलकर आगे आ गए हैं और उन्होंने कह दिया है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बीच उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के मौके पर खुद को विधायक कह कर सम्बोधित किया है।

वन मंत्री बनते ही रामनिवास रावत का बड़ा फैसला, अब ‘एक पेड़ पितरों के नाम’ लगाएगा विभाग

दरअसल आदिवासी कल्याण मंत्री का प्रभार मिलने के बाद मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उनके बलिदान के बारे में बताया और उन्हें नमन किया। इस दौरान शुरुआत और अंत में खुद को अलीराजपुर का विधायक बताया है।यह वीडियो अब पूरे राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बन गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत होगी। बता दें कि यह वीडियो उनके दिल्ली जाने से पहले का है। 

Mohan Cabinet Decision Today: प्रॉपर्टी टैक्स खरीदी पर स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट, मंदसौर को नई तहसील का तोहफा, धार में कपड़ा उद्योग के लिए 4 हजार 445 करोड़ स्वीकृत, नई IT पॉलिसी जारी

गौरतलब है कि सरकार ने कैबिनेट में बड़ा बदलाव करते हुए रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय सौंप दिया था। जबकि यह प्रभार पहले नागर सिंह चौहान के पास था। इसके बाद सरकार ने उन्हें अनुसूचित  जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी थी। माना जा रहा है कि वे इस निर्णय से खुश नहीं हैं। इस वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। 

मंत्री तुलसी सिलावट की कार का एक्सीडेंट, कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे थे मंत्रालय

नागर सिंह चौहान ने कल कहा था कि वह भोपाल आकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपना पक्ष रखेंगे।सुनवाई नहीं होने पर वे मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m