अमृतसर. अमृतसर जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक भुजिया बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 21,300 ड्रग मनी बरामद की गई है. आरोपी भुजिया के पैकेट में रखकर अफीम की सप्लाई करता था. पुलिस आयुक्त रणजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक आरोपी यूपी के बरेली जिले से अफीम की खेप लाता था.
अमृतसर व आसपास के इलाकों में बेचता था. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उसके आगे-पीछे के संबंधों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी आसानी से पैसे बनाने के लालच में नशा तस्कर बन गया. जबकि पहले वह कई स्थानों पर भुजिया सप्लाई करने का काम करता था. लॉकडाउन के बाद काम कम होने के कारण इसने नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया. जिसे वह भुजिया के काम की आड़ में छिपाकर करता था.
अस्पताल, वेरका बाईपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी तलाशी लेने पर 3 किलो 120 ग्राम अफीम बरामद की गई. साथ ही 21300 ड्रग मनी भी बरामद हुई है. आरोपी की पहचान हितेश मेहरा उर्फ ईशू (32) पुत्र स्वर्गीय भजन लाल, निवासी कूचा आवा, गेट भक्तावाला, अमृतसर के रूप में हुई है.
- सीएम योगी का मंत्रियों को नया टारगेट! ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ये हिंदू जन मानस को समझाएं
- हार के बाद कांग्रेस ने फिर EVM पर फोड़ा ठिकरा, प्रियंका गांधी बोली – भारत को पारंपरिक बैलेट पर लौटना चाहिए
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में ’बस संगवारी एप’ लॉन्च, मां-बेटी की बांध में डूबने से मौत, CM साय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दिए सख्त निर्देश, राजधानी में 2025 तक घर-घर पहुंचेगा नेचुरल गैस कनेक्शन, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 7 दिनों में डीएलएड डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति करने का दिया आदेश…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन यादव ने राउंड टेबल मीटिंग को किया संबोधित, कहा- जर्मनी की क्षमताओं के साथ मिलकर MP के उद्योग और व्यवसाय वैश्विक स्तर पर बनाएंगे विशिष्ट पहचान
- खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी का मामला: 18 लोगों पर केस दर्ज, 30 से ज्यादा लोग झुलसे थे