राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिसके कारण कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में नर्मदा के साथ कई बड़ी नदियां उफान पर हैं। वहीं तालाब और डैम में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण बांधों के गेट भी खोले जा रहे हैं। ऐसे में कई गांव में बाढ़ जैसे हालात है। मौसम विभाग ने आज भी इंदौर, ग्वालियर-चंबल सहित 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल: बड़ा तालाब में कूदकर महिला और पुरुष ने की आत्महत्या, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर-चंबल सहित श्योपुर, शिवपुरी, पन्ना, दमोह, कटनी, मंडला, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया, बालाघाट में भी तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी का दौर रहेगा। मानसून ट्रफ लाइन, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के ऊपर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जिसके कारण तेज बारिश देखी जा रही है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m